Pitru Paksha 2020: पितृ पक्ष में तर्पण कैसे करें | पितृ पक्ष में तर्पण करने की विधि | Boldsky

2020-09-01 81

Pitru Paksha 2020: Pitru Paksha is starting from the full moon shraddha on 1 September. Some things should be taken special care in the Pitru Paksha. People often forget these things. Due to this, full benefit of Shraddha Karma is not obtained. Blessing of fathers is very important in life.The description of Pitra dosha comes in astrology. This means that the fathers are angry. When the ancestors are angry, they have to bear a lot of trouble in the life of the person. Loss of money, disease, obstruction of work and respect. Due to mental stress, the person is not able to take right decisions. Such problems come in life due to Pitra Dosha. Therefore, it is advisable to get rid of Pitra Dosha.

Pitru Paksha 2020: पितृ पक्ष 1 सितंबर 2020 से आरंभ हो रहे हैं. पितृ पक्ष में पितरों को तर्पण किया जाता है और उन्हें स्मरण कर, आभार प्रकट किया जाता है. पितृ पक्ष में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. तभी पूजा का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है.ज्योतिष शास्त्र में पितृ दोष का वर्णन आता है. इसका अर्थ ये होता है कि पितरों की नाराजगी. पूर्वज जब नाराज होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में बहुत कष्ट सहन करने पड़ते हैं. धनहानि, रोग, कार्य में बाधा और मान सम्मान में कमी आती है. मानसिक तनाव के कारण व्यक्ति सही फैसले नहीं ले पाता है. इस तरह की दिक्कतें पितृ दोष के कारण जीवन में आती हैं. इसलिए पितृ दोष का निवारण कराने की सलाह दी जाती है.

#PitruPaksha2020 #PitruPakshaTarpan #PitruPakshaTarpanVidhiHindi

Videos similaires